स्पोर्ट्स

आईपीएल : पंजाब की सीएसके के खिलाफ जीत से ही बनेगी बात

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच टक्कर होगी तो पंजाब की निगाह हर हाल में जीत हासिल करने पर होगी जो उसकी प्लेऑफ की उम्मीद के लिए जरुरी है जबकि सीएसके इस मैच में प्रतिष्ठा बचाने के लिए उतरेगी. कहा जा सकता है कि पंजाब के लिए ये ‘करो या मरो’ का मैच होगा.

पंजाब से कप्तान राहुल ने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाये हैं और क्रिस गेल शानदार लय में हैं जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 99 रन बनाकर एक रन से चूक गए थे. टीम से चौथे नंबर पर निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की है. वही चोट की वजह से पिछले तीन मैच से बाहर रहे मयंक अग्रवाल के आज के मैच में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है. वही राजस्थान के खिलाफ ज्यादा रन देने वाले मोहम्मद शमी सहित पंजाब के सभी गेंदबाज आज मैच में उस गलती से बचना चाहेंगे.

पंजाब को राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से मिली हार के बाद करारा झटका लगा है. पंजाब ने लगातार पांच मैच में जीत हासिल किये थे. इस हार के बाद अब पंजाब को इस मैच में जीत के साथ दूसरे मुकाबलों के रिजल्ट अपने अनुसार होने की दुआ करनी चाहिए. वही प्लेआफ की होड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई जीत के साथ आईपीएल से विदा होना चाहेगी.

सीएसके ने आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसमें चेन्नई से 23 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दो अर्धशतक मारा हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

वैसे अब प्लेऑफ की होड़ काफी रोचक है. अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 10 अंक है और टीम ने अगले दोनों मैच जीत लिए. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों के 14-14 अंक है और जीतने वाली टीम के 16 अंक हो जायेंगे. यानि अंक या नेट रनरेट के अनुसार पंजाब की प्लेऑफ की राह बंद हो जाएगी.

हालांकि सनराइजर्स एक मैच में हार जाए तो पंजाब के प्लेऑफ में पहुचने की उम्मीद हैं लेकिन इसके लिए उसे सीएसके को हराना होगा. पंजाब के 13 मैचों में 12 अंक के साथ नेट रन रेट माइनस 0.133 है. मैच दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा

टीम

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button