स्पोर्ट्स

दो हार के बाद केकेआर की चेन्नई के खिलाफ होगी जीत पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 के दूसरे मैच में कल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे. सीएसके ने तीन शुरुआती मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है.

पिछले वर्ष यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की इस वर्ष की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी. पहले मुकाबले में ही दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि इस सत्र में सीएसके ने लगातार दो जीत हासिल की. दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट की सफलता हासिल करके सीएसके को जीत दिलाने में भूमिका निभाई थी. दोनों जीत में इंग्लैंड के मोइन अली और सैम करेन ने भी भूमिका निभाई है.

मोइन ने तीनों मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. आखिरी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ ऑफ स्पिनर मोइन अली को तीन विकेट की सफलता मिली. सैम करेन ने भी बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ा है. वही बल्लेबाजों का फॉर्म में आने की दरकार है.

सीएसके के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने 3 मुकाबले में केवल 20 रन बनाये हैं लेकिन धोनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करने के लिये फेमस हैं.

दूसरी तरफ केकेआर टीम वानखेड़े में ये सत्र का पहला मैच खेलेगी. वो लगातार दो बार हारने के बाद यहाँ आई है. केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से आगाज किया था.

हालांकि, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. दोनों मुकाबलों में इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन टीम को बेहतरीन शुरुआत का फायदा नहीं मिल सका.

ऐसे में शाकिब अल हसन की जगह ऑलराउंडर बेन कटिंग को चांस मिल सकता है. वही ओपनर बल्लेबाज नीतीश राणा ने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है. ऐसे में वे इस महत्वपूर्ण मैच को दोबारा से अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे.

मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सिफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसि, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button