Ind vs SA: अश्विन वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 1 कदम दूर, तोड़ेंगे महान खिलाड़ियों का बड़ा रिकॉर्ड !
भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 145 रन 7 अहम विकेट चटकाए। अश्विन की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समेटने में कामयाबी हासिल की।
भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 502 रन पर घोषित की थी। दूसरे दिन के आखिरी सेशन में आर अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने मेहमान टीम के तीन विकेट गिराए थे। इसमें से अश्विन के नाम दो विकेट रहे थे। तीसरे दिन उन्होंने तीन विकेट हासिल कर 27वीं बार घर पर 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। चौथे दिन पहले सेशन के खेल में साउथ अफ्रीका के बचे दोनों विकेट अश्विन ने हासिल किए और भारत को 71 रन की अहम बढ़त दिलाई।
विश्व रिकॉर्ड से एक कदम दूर अश्विन
भारतीय फिरकी उस्ताद अश्विन अब सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने का विश्व कप रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। अश्विन ने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में सात विकेट हासिल कर विकटों की संख्या 349 कर ली है। अब वह 350 वीं टेस्ट विकेट से महज एक कदम दूर हैं। 350 वां विकेट हासिल करते ही अश्विन पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के साथ इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड इस वक्त श्रीलंकाई के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन के नाम हैं। उन्होंने 66वां टेस्ट मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन अपना 66वां टेस्ट खेल रहे हैं और उनको बस एक विकेट और लेना है इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने 69 टेस्ट में 350वां विकेट हासिल किया था। भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 77वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।