स्पोर्ट्स

इस मामले में फुटबॉलर पेले के बराबर पहुंचे मेसी

स्पोर्ट्स डेस्क : शनिवार को ला लीग में अर्जेंटीना फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक क्लब से खेलते हुए सर्वाधिक गोल दागने के मामले में दिग्गज फुटबॉलर पेले की बराबर की है. वेलेंसिया के खिलाफ इस मैच में मेसी ने बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए अपना 643वां गोल दागा. मेसी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिये 278 गोल में सहायक बने.

मेसी ने हाफ टाइम से थोड़े समय पहले हेडर से ये गोल दागा जबकि वो एक पेनल्टी किक को गोल में बदल चुके है. ये मैच 2-2 से ड्रॉ रहा. मेसी के बाद रोनाल्ड अराउजो ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. वेलेंसिया के लिये मुक्टार दियाखाबी ने 29वें मिनट और 69वें मिनट में गोमेज गोंजालेज ने गोल किया.

इसके बाद 80 वर्षीय पेले ने मेसी को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोला कि वो मेसी के बड़े फैन हैं. दिग्गज पेले ने ब्राजील के क्लब सांतोस के लिये 19 सत्र में 643 गोल दागे थे. उन्होंने 15 वर्ष की आयु में सांतोस के लिये खेलना शुरू किया था और 1956 से 1974 तक 656 मुकाबले में 643 गोल किये थे. सर्वाधिक 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम दर्ज है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button