स्पोर्ट्स

IND vs SA: खाली स्टेडियम में होगा लखनऊ वनडे, दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। बृहस्पतिवार को लगातार बारिश की वजह से धर्मशाला में होने वाला मैच कोई भी गेंद फेंके बगैर ही रद्द करना पड़ा। पहले वनडे में जहां बारिश ने खेल बिगाड़ा, वहीं अब दोनों टीमों के बीच होने वाले सीरीज के आखिरी दो वनडे पर कोरोना की मार पड़ी है। बीसीसीाई ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि अगले दोनों वन-डे खाली स्टेडियम में बगैर दर्शकों के बीच खेले जाएंगे।

रविवार (15 मार्च) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे मुकाबले को बंद दरवाजे में करवाने का फैसला किया गया है। ऐसे में मैच तो होगा लेकिन दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी और यह मैच अधिकारियों की निगरानी में सिर्फ खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। कोरोनावायरस के खौफ के चलते बीसीसीआई ने अब तक बिके सभी टिकट को वापस करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अब तक मैच के करीब पांच करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे।

इसके अलावा बुधवार (18 मार्च) को कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला भी खाली स्टेडियम में ही हो सकता है। दरअसल खेल मंत्रालय द्वारा जारी किए दिशानिर्देश के तहत किसी भी खेल टूर्नामेंट के आयोजन को बंद दरवाजे के अंदर करवाने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button