स्पोर्ट्स

IND-WI के तीसरे T20 से पहले भारतीय टीम से 3 दिग्गज खिलाडी हो सकते है बाहर

जैसा की आप सभी अवगत ही है कि इस दुनिया में अन्‍य खेलों की अपेक्षा क्रिकेट को सबसे अधिक पसन्‍द किया जाता है,वहीं अगर बात की जाये भारत की तो यहा क्रिकेट को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्‍सुकता देखनों को मिलती है। मौजूदा समय में कई सीरीजे खेली गई जिसमें इंडियन टीम लगातार अपनी जीत दर्ज कराती जा रही है। वहीं टी20 का अंतिम मुकाबला आज साम 7 बजे खेला जाने वाला है। जिसके चलते इंडियन टीम में हो सकते 3 बड़े बदलाव, जिसमें एक युवा खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्‍यू करने का मैाका। देखे सलामी बल्‍लेाजी जोड़ी।
IND-WI के तीसरे T20 से पहले भारतीय टीम से 3 दिग्गज खिलाडी हो सकते है बाहर
आपको बता दें कि भारत दौरे के अन्‍तर्गत होने वाली टी20 सीरीज का पहला व दूसरा मुकाबला खेल जा चुका है,जिसमें इंडियन टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय देते हये 2.1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। अब वेस्ट इंडीज के भारत दौरे का आखिरी और तीसरा टी-20 मुकाबला आज साम 7 बजे चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जानकारी के मुताबिक भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 के लिए 3 बड़े बदलाव किए गये हैं। आइए जाने आखिर कौन कौन से बदलाव किये गये है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले में हुये बदलाव में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। ये तीनों बदलाव ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर किए गए हैं। जबकि तीसरे तेज गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए सिद्धार्थ कौल की वापसी की हुई है। वहीं शिखर धवन को भी इस मैच में आराम दिया जा सकता है। इस स्थिति में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर भी इस मैच के लिए शामिल किए जा सकते हैं। जबकि शाहबाज नदीम को डेब्यू का अवसर मिल सकता है।ऐसे में संभावित टीम कुछ इस प्रकार से होगी….

भारतीय संभावित टीम : रोहित शर्मा(कप्तान)लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, वाशिंगटन सुंदर,भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, युजवेंद्र चहल, सिद्धार्थ कौल।

Related Articles

Back to top button