उत्तराखंड

मसूरी में इंडिया गठबंधन के द्वारा भाजपा पर लगाया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग से करी कार्यवाही की मांग

मसूरी (सुनील सोनकर): मसूरी में इंडिया गठबंधन के द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता करके मसूरी में सोमवार को आयोजित हुई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा को लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है।मसूरी षहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, आप पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाष राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करके भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा कराई गई। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग है जहां पर हजारों की संख्या में रोज वाहनों की आवाजाही रहती है परंतु भारतीय जनता पार्टी के दबाव में आकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया जिससे मसूरी में आ रखे पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं स्कूली बच्चे और स्थानीय जनता भी घंटे तक जाम में फंसे रहे।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा चुनाव आयोग से मांग की है कि पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए । उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए मसूरी के गांधी चौक से लेकर आसपास की सड़कों को भाजपा के पोस्ट बैनरों से पाठ दिया गया जो गलत है उन्होंने कहा कि एक और भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है परंतु खुद सरेआम नियमों को तक पर रखकर काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के ज्यादातर नेता जेल पर या बेल पर है जो बर्दाष्त नही किया जायेगा।

उन्होने कहा कि राश्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा द्वारा कहा गया कि इंण्डिया गठबंधन के लोग या तो जेल में है या बेल पर है परंतु उनको नहीं मालूम कि भारत की आजादी के लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं जेल और बेल पर ही रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की आजादी के लिए कई बार जेल यात्रा की है उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अंग्रेजों से लड़ रही है और आज वह तानाशाह सरकार से लड़ रहे हैं जिसमें उनको फिर जेल और बेल का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा की जीत हमेशा सत्य की होती है उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में जनता के सहयोग से अधिक से अधिक सीटे जीतकर आएगी और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश देशद्रोही आरएसएस के संगठन के लोग हैं जिन्होंने 53 साल तक अपने कार्यालय में देश का झंडा नहीं फहराया और आज आरएसएस के लोग अपने आप को देशभक्त बता रहे है। ऐसे लोगों को देश की जनता उखाड़ फेंकने जा रही है।

Related Articles

Back to top button