व्यापार

चीन से आने वाले निवेश के कुछ मामलों में भारत दे सकता है छूट- सूत्र

नई दिल्ली: भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के कुछ मामलों में जांच को आसान बनाने पर विचार कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वालों ने इस बारे में बताया। उनके अनुसार, चीन को ध्यान में रखकर बनाए गए नियमों से देश में निवेश आने में मुश्किल हो रही है। वर्तमान में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उन कंपनियों के सभी निवेश प्रस्तावों की जांच करती है जो या तो उन देशों में स्थित हैं जो भारत के साथ बॉर्डर सीमा साझा करते हैं या निवेशक इनमें से किसी एक देश से है। यह अब ऐसे प्रस्तावों पर छूट देने का विचार कर रहा है जहां तथाकथित बेनेफिशरी स्वामित्व 10% से कम है। इसका मतलब हुआ निवेशक पड़ोसी देश से हो सकता है लेकिन निवेश का प्रस्ताव देने वाली फर्म में केवल एक छोटी सी हिस्सेदारी रखता है।

अगले महीने मिल सकती है मंजूरी
पहचान न जाहिर करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया लालफीताशाही के कारण $6 बिलियन के प्रस्ताव अटक गए हैं, इस कारण इस कदम पर विचार किया जा रहा है। अगले महीने तक प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच सरकार ने इस तरह के निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था और अवसरवादी अधिग्रहण के जोखिम को भी ध्यान में रखकर ऐसा किया था। इस कदम से चीन और हांगकांग सहित पड़ोसी देशों के निवेश प्रस्ताव धीमे पड़ गए।

100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी का इंतज़ार
देरी के अलावा, प्रतिबंध ने निवेशकों के लिए भी डील करना जटिल बना दिया था। नियमों में ढील देने से निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी के पूल का विस्तार होगा। निवेशक कैश की कमी से जूझ रही भारतीय फर्मों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। स्थानीय कंपनियां तेजी से बड़े वैश्विक निवेशकों की ओर रुख करती हैं ताकि वे अपने ग्रोथ के लिए फंड की व्यवस्था कर सकें। नवंबर 2021 तक, 100 से अधिक प्रस्तावों को सरकार से मंजूरी का इंतजार है, जिनमें से लगभग एक चौथाई $10 मिलियन से अधिक के हैं।

Related Articles

Back to top button