भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा पर पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास एलओसी से भारत में घुसपैठ करने वाली दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा है। पीओके की दो लड़कियों ने रविवार सुबह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कहुटा जिले के अब्बासपुर गांव निवासी 17 साल की लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर (13 वर्ष) अनजाने में सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गईं। सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की।
यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त
हमारे सैनिकों ने पूर्ण संयम बरतते हुए किशोरियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उनके सीमा पार करने का पता लगाया। जांच-पड़ताल में पता चला कि इन लड़कियों ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से बॉर्डर क्रास किया है। सेना ने अब उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।