राज्यस्पोर्ट्स

तीसरा टेस्ट : जो रूट को परेशान कर सकते है भारतीय गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में होगा. इस मैदान पर इंग्लिश कप्तान जो रूट का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. ऐसे में भारतीय गेंदबाज उन्हें परेशान कर सकते हैं. भारतीय टीम की बड़ी चिंता ये है कि मौजूदा टीम का कोई भी प्लेयर इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं खेला है.

मौजूदा टेस्ट सीरीज में जो रूट ने सबसे ज्यादा 386 रन बनाये है. 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. वो अभी तक 48 चौके मार चुके हैं. नाबाद 180 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है. हेडिंग्ल के रिकॉर्ड को देखें तो जो रूट 7 टेस्ट की 12 पारियों में केवल एक शतक लगा सके हैं. 36 की औसत से 430 रन बनाये हैं. तीन अर्धशतक भी मारा है.

तीसरे टेस्ट के लिए सिबली को बाहर हो गए है. बर्न्स को खराब प्रदर्शन से उबरना होगा. टीम के सीनियर प्लेयर जोस बटलर भी 16 की औसत से 65 रन ही बना सके हैं. इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले में ओवरऑल 77 टेस्ट में 34 जीते है, 25 मैच टीम ने गंवाए हैं. 27 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button