स्पोर्ट्स

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना पॉजिटिव निकले है. सुनील छेत्री ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. भारतीय कप्तान ने बोला कि वो किसी तरह की परेशानी में नहीं हैं और ठीक महसूस कर रहे हैं. भारतीय कप्तान ट्वीट में लिखा, एक अच्छी खबर नहीं है, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. छेत्री ने उम्मीद जताई कि वो जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. उन्होंने लोगों से कोरोना से सतर्क रहने की राय दी.

कप्तान के कोरोना पॉजिटिव होने पर बेंगलुरू एफसी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. क्लब ने ट्वीट में लिखा, जल्द ठीक हों, कप्तान’. भारत के क्लब बेंगलुरू एफसी के कप्तान छेत्री पिछले हफ्ते तक इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन के लिए गोवा में थे, जहां उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. उनकी टीम लीग स्टेज में सातवें पायदान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.

टीम 20 मुकाबलों में केवल 5 ही जीत सकी जबकि 8 मैच में टीम को हार मिली जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे. छेत्री इस सीजन में 20 मैचों में 8 गोल ही दाग सके थे. वैसे 36 वर्षीय के छेत्री के पास मैदान में लौटने के लिए काफी टाइम है. भारत के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले छेत्री जून में फुटबॉल वर्ल्ड कप के एशियाई क्वालिफायर में भारतीय टीम के साथ खेलेंगे. भारत की टीम 3 जून से 15 जून के बीच कतर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेलेंगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button