टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

फ्रांस को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय लड़कियां तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अरसे बाद हॉकी का बुखार चढ़ता दिख रहा है। दरअसल जूनियर विश्व कप हॉकी के बाद यहां पर एक बार फिर हॉकी का घमासान देखने को मिलने वाला है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से सर्द मौसम में गोमतीनगर स्थित मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर भारत और फ्रांस की महिला ए टीम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर रिमझिम फुहारों के बाद सर्द शाम गुरुवार को भारत और फ्रांस की टीमों ने जमकर मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर पसीना बहाया है।

चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज होगी भिड़ंत

जहां एक ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे भारतीय खिलाड़ी काफी परेशान लग रहे हैं लेकिन फ्रांस की टीम काफी मजबूत लग रही है क्योंकि वह इन हालातों में खेलने की आदि है। फ्रांस में इस समय औसतन एक या दो डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है। इस वजह से फ्रांस के लिए यहां मौसम कोई समस्या नहीं है। भारत और फ्रांस की जूनियर टीमों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिए यह सीरीज आयोजित की गई है जिसमें चार मैच होंगे। जिसमें तीन लखनऊ में और एक गोरखपुर में खेला जाएगा। जहां तक भारतीय खिलाडिय़ों की बात की जाये तो लखनऊ की तेज तर्रार खिलाड़ी मुमताज खान ने गुरुवार को अभ्यास के दौरान मुमताज ने ड्रैग फ्लिक और स्कूप के अलावा लांग पास की खूब प्रेक्टिस की। लखनऊ के कैंट स्थित तोपखाना बाजार निवासी मुमताज ने लखनऊ हॉस्टल में रहकर हॉकी की बारीकियां सीखी हैं।
वहीं भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे के अनुसार टीम बेहद संतुलित है। आज बारिश होने से प्रेक्टिस करने में और मजा आया। पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टीम में सभी खिलाड़ी बेहतर हैं, किसी एक का नाम लेना कठिन है। दूसरी ओर फ्रांस की टीम भी बेहतर तैयारी के साथ आई है। अभ्यास के दौरान फ्रांस के खिलाडिय़ों ने प्लेयर टू प्लेयर मार्किंग पर खास अभ्यास किया है। इसके साथ ही उनकी खिलाडिय़ों ने ज्यादातर गेम लेफ्टफ्लैक की तरफ खेला। इससे यह पता चलता है कि फ्रांस की टीम लेफ्ट फ्लैक को मजबूत करना चाहती है ताकि भारतीय खिलाडिय़ों पर दबाव बना सके।

फ्रांस टीमः-कैरोल टेफरी, गेल फोलार्ड, निकोलस जैकेट, योहान औगर, थियोन प्लूविएर, लॉरेंट गैलडिडनी, इनेस लॉरडेयूर, एलीसी लेकास, नोआ रोडे, क्लेलिया डेरू, डेलिफना गैस्परी, योहाना लोपिटल, मैरी सिमोन, जूली ब्रेट, क्लेमेंटाइन रिडाऊ, मिकाइला लाहला, एलिस लेसगौरगेस, साराह पिर्टाे, ईव वेरजुरा, क्लो बाकर, मैथिल्डे पेट्रीयाक्स, एम्मा पांटइयू, अल्बेन गारोट, गुसुज वान बोलयुस, एलिस डेमर्स, लूसी एरमॉन, पेरिन सीलियर, जूली मार्टिन, हेलेन डेसमेट।

भारतीय टीमः- सलीमा टेटे (कप्तान), लालरेमसियामी (उपकप्तान), गोलकीपर: बिचू देवी, देवी खारीबाम, खुशबू, डिफेंडर: फिलिसिया टोप्पो, गगनदीप कौर, सलीमा टेटे, प्रियंका, सुमन देवी थोडम, इशिका चौधरी, मिडफील्डर: महिमा चौधरी, प्रभलीन कौर, मारियाना कुजूर, रीत, बलजीत कौर, प्रीति, फारवर्डः लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, मुमताज खान, जीवन किशोरी टोप्पो, अजमीना कुजूर, ज्योति।

पहला मैचः आठ फरवरी (लखनऊ): शाम 5.00 बजे से.
दूसरा मैचः 10 फरवरी (गोरखपुर) : दोपहर 3.00 बजे से.
तीसरा मैचः 12 फरवरी (लखनऊ): शाम 5.00 बजे से.
चौथा मैचः 13 फरवरी (लखनऊ): शाम 5.00 बजे से.

Related Articles

Back to top button