ब्रेकिंगराज्य

इंडियन ओवरसीज बैंक में साढ़े 10 लाख रुपए की लूट

चंडीगढ़ : पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में आज तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक की गिलजियां शाखा से बंदूक के बल पर साढ़े दस लाख रुपये लूट लिए। पुलिस उपाधीक्षक टांडा दलजीत सिंह खख ने बताया कि बैंक के कैशियर दीनदयाल ने पुलिस को बताया कि सुबह दस बजकर 35 मिनट पर सशस्त्र लुटेरे बैंक में आए थे। उस समय बैंक में दीनदयाल के अलावा एक सफाईकर्मी व एक ग्राहक मौजूद था।

लुटेरों ने पहले दीनदयाल को एक थप्पड़ मारकर नीचे बैठने को मजबूर किया। फिर रवि पर पिस्तौल तानकर कैशियर के केबिन में ले गये और पैसे उठाकर अपने बैग में भरे। बाद में वह उन लोगों को शोर न मचाने की चेतावनी देकर अपनी बाईक पर भाग गए। घटना के समय शाखा प्रबंधक पवन कुमार बैंक में मौजूद नहीं थे।

मैनेजर पवन कुमार नजदीकी गांव में ही किसी ग्राहक के पास गया हुआ था और बैंक के पास कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. टांडा दलजीत सिंह और थाना प्रमुख इंस्पैक्टर बिक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच कर सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद के साथ जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button