टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आखिरी टी-20 में भारतीय टीम जीती, दक्षिण अफ्रीका का सीरीज पर कब्जा

स्पोर्ट्स डेस्क : राजेश्वरी गायकवाड़ (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद शेफाली वर्मा (60 रन, 30 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) और कप्तान स्मृति मंधाना (नाबाद 48 रन, 28 गेंद, 9 चौके) की पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम टी-20 में 9 विकेट से हराया.

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 112 रन का स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने नौ ओवर शेष रहते हुए एक विकेट पर 114 रन बनाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली.

टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर रहने वाली शेफाली ने 30 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्को से 60 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिये स्मृति मंधाना के साथ 96 रन की पार्टनरशिप की. शेफाली ने 28 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे.

टारगेट को हासिल करने के लिये उतरी टीम इंडिया को शेफाली ने पहले ओवर में ही तीन चौके और एक छक्का मारकर 18 रन जोड़े. उन्होंने तीसरे ओवर में टुमी सेखुखुने के ओवर में एक और चौथे ओवर में नाडिन डि क्लार्क के खिलाफ दो छक्के मारे.

स्मृति ने इस्माइल के ओवर में हैट्रिक चौका मारा. शेफाली ने भी इस ओवर में एक चौका मारा. टीम इंडिया ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना किसी विकेट गिरे 71 रन बनाए.

पावरप्ले के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों की शानदार पारी जारी खेली. शेफाली ने सेखुखुने की गेंद पर चौका मारकर 26 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ा. उन्होंने नौवें ओवर में नोंडुमिसो शांगेज की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन तीसरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट मारने के चलते इस्माइल को कैच थमा बैठी.

स्मृति ने 11वें ओवर की अंतिम तीन गेदों पर लगातार तीन चौके मारकर टीम इंडिया को नौ विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी जिसे राजेश्वरी ने दूसरे ओवर में ही ऐनेक बॉश को बिना रन बनाए आउट करके सही साबित कर दिया.

राजेश्वरी ने चौथे ओवर मेडन डाला.बल्लेबाज लिजेल ली को दीप्ति शर्मा ने कैच छोड़कर जीवन दान दिया लेकिन राजेश्वरी ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें आउट करके टीम इंडिया को विकेट की सफलता दिलाई.

दक्षिण अफ्रीका की टीम छह ओवर के पावर प्ले में दो विकेट पर केवल 15 रन बना पाई जिस दौरान राजेश्वरी ने अपने तीन ओवर में दो रन देकर दो विकेट अपने नाम किये.

गेंदबाजी के लिये उतरी राधा यादव ने लौरा वॉलवार्ट को बिना रन बनाए आउट कर दिया. दीप्ति ने इस बार डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा. भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजों को बाउंड्री नहीं मारने दी. सीरीज में पहला मैच खेल रही फेय ट्यूनेक्लिफ ने 11वें ओवर में चौका मारकर दबाव को कम किया.

लेकिन सिमरन बहादुर ने इसी ओवर में उन्हें आउट करके 35 गेंद में उनकी 18 रन की पारी को खत्म कर दिया. कप्तान सुने लुस ने 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिये उतरी हरलीन देओल के ओवर में दो चौके मारकर रन गति तेज करने की कोशिश की.

दीप्ति ने बेहतरीन फॉर्म में चल रही कप्तान सुने लुस को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को बड़ा विकेट का झटका दिया. लुस ने 25 गेंद की पारी में तीन चौके से 28 रन बनाये.

लारा गुडॉल और विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 112 तक पहुंचाया. जाफ्ता ने मैदान में उतरते ही सिमरन बहादुर की गेंद पर लगातार दो चौके मारे.

पारी की इस 17वें ओवर में गुडॉल ने भी गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया. अरूंधति ने हालांकि जाफ्ता को आउट करके नौ गेंद में उनकी 16 रन की पारी को खत्म कर दिया. गुडॉल 17 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रही. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके मारे. भारत के लिये अरुंधति, राधा, दीप्ति और सिमरन ने एक-एक विकेट को विकेट की सफलता मिली.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button