टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

पहले वनडे में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड की 66 रन से हार

स्पोर्ट्स डेस्क : प्रसिद्ध कृष्णा (4 विकेट), शार्दुल ठाकुर (3 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी के बाद शिखर धवन की (98 रन, 106 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के) की पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे में 66 रन से मात देकर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने शिखर धवन की 98 रनों की पारी के चलते 318 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 251 रनों पर ऑलआउट हो गयी. भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट, शार्दुल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट झटके.

शिखर धवन के 98 रन और इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कृणाल पंड्या के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट पर 317 रन बनाए.

धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की.कृणाल और केएल राहुल ने नाबाद पार्टनरशिप करके 57 गेंद में 112 रन जोड़े. कोहली ने 60 गेंद में 56 वही राहुल ने 43 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए. कृणाल 31 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

धवन ने 106 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे वही कृणाल ने सात चौके और दो छक्के मारे. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा (42 गेंद में 28 रन) और धवन ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े.

धवन ने सातवें और रोहित ने नौवे ओवर में लगातार दो चौके मारे. टी20 टीम में अपनी जगह खो चुके धवन के करियर को संजीवनी हासिल हुई.

भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 64 रन था लेकिन रोहित को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट होने से भारत का पहला विकेट गिरा.कोहली क्रीज पर उतरे और 17वीं गेंद पर पहला चौका मारा.

धवन ने 68 गेंद में अर्धशतक जड़ा. उन्हें एक जीवनदान तब मिला जब आदिल रशीद की गेंद पर डीप मिडविकेट में मोईन अली ने आसान कैच छोड़ दिया. कोहली और धवन ने 29वें ओवर में मोईन अली को नसीहत देते हुए 15 रन जोड़े. कोहली ने अपना 61वां वनडे अर्धशतक 50 गेंद में जड़ा.

मार्क वुड की गेंद पर डीप में कैच आउट हो गये. धवन को स्टोक्स ने इयोन मोर्गन के हाथों मिडविकेट पर कैच पकडे. हार्दिक पंड्या (एक) भी स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गये. अंतिम ओवरों में कृणाल और राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी करके भारत का स्कोर 300 पार गया.

318 रन के टारगेट को हासिल करने आई इंग्लैंड टीम से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दी. दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिये 135 रन जोड़े थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉय का विकेट झटकर भारत को पहली विकेट की सफलता हासिल हुई.

भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार अंतराल में इंग्लैंड के विकेट झटके. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लौटने का अवसर नहीं दिया. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 94 रन की सर्वाधिक पारी खेली.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button