राज्यस्पोर्ट्स

ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, ब्रिटेन से होगा आमना-सामना

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 2-1 से मात दी. भारत की तरफ से इकलौता गोल गुरप्रीत ने दूसरे ही मिनट में किया था. इसके बाद अर्जेंटीना की कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल करके भारतीय टीम पर बढ़त ली.

वैसे भारत की मेडल की उम्मीद चकनाचूर नहीं हुई है और ब्रॉन्ज के लिए टीम ब्रिटेन से मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच में नौ बार तयशुदा दिख रहा गोल होने नहीं दिया. वही काउंटर अटैक और दोनों फ्लैंक से हमला करने में माहिर अर्जेंटीना की टीम ने यही कर दिखाया.

अर्जेंटीना को 6 पेनल्टी कॉर्नर मिले, इसमें से उसने 2 को गोल में बदला. भारतीय टीम ने तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनायीं है. ब्रॉन्ज के लिए ब्रिटेन से मैच टीम जीतती है तो 41 वर्ष में पुरुष और महिला मिलाकर भारत का हॉकी में पहला मेडल होगा.

भारत ने अंतिम मेडल 1980 में पुरुष हॉकी इवेंट में गोल्ड के रूप में जीता था. इस ओलंपिक में पूल स्टेज का प्रदर्शन देखें तो भारत और अर्जेंटीना लगभग बराबरी पर हैं. भारत ने 7 तो अर्जेंटीना ने 8 गोल दागे थे, कम गोल खाने के मामले में अर्जेंटीना की टीम बेहतर रही है. पूल मैचों में भारत ने 14 और अर्जेंटीना ने 8 गोल खाए थे.

अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमें क्लीन शीट रखने में कामयाब हुई थी. भारतीय टीम ओलंपिक से पहले अर्जेंटीना के दौरे पर गई थी. अर्जेंटीना की जूनियर टीम से दो मैच ड्रॉ पर छूटे थे. अर्जेंटीना की सीनियर-बी टीम के खिलाफ दो मैचों में हार मिली. सीनियर टीम के खिलाफ तीन मैचों में से दो में हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा था.

गोल लाइन
दूसरा मिनट: भारत की गुरजीत
18वां मिनट: अर्जेंटीना की बारिओनुएवो
36वां मिनट: अर्जेंटीना की बारिओनुएवो
2 अटैक नहीं रोक सकी सविता पूनिया

Related Articles

Back to top button