स्पोर्ट्स

भारतीय महिला टीम को करनी है वर्ल्ड कप की तैयारी : मिताली राज

स्पोर्ट्स डेस्क : कल से भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा. भारतीय महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रविवार से पांच वनडे सीरीज खेलनी है वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी.

वही पिछले एक वर्ष से मैच नहीं खेलने से प्लेयर्स के लिये मुद्दा नहीं होगा और वो दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है . इस बारे में भारत की वनडे कप्तान मिताली राज ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हमने निश्चित रूप से खुद की ट्रेनिंग में काफी कोशिश की है, उन्होंने बोला कि, ऐसा नहीं है कि हमने प्रैक्टिस नही की है.

मुझे लगता है कि लड़कियां मैदान पर उतरने के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये उत्सुक हैं क्योंकि ये टाइम है कि हम वर्ल्ड कप के लिये अपने अभियान का आगाज करें और कुछ क्रिकेट खेलना शुरू करें.

ये भी पढ़े : सीरीज की शुरुआत के साथ जीतने पर होगी भारतीय महिला टीम की निगाह

वही इस टीम में तेज गेंदबाज शिखा पांडे और विकेटकीपर तानिया भाटिया को वनडे और टी20 दोनों टीमों से बाहर कर नये प्लेयर्स को शामिल किया. इस पर कप्तान ने बोला ये बल्लेबाज निश्चित रूप से उनकी योजना का हिस्सा है. मिताली ने बोला कि, वो निश्चित रूप से हमारी योजना का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि हमें थोड़ा संयम बरतने की दरकार है और आप उसे जल्दी देखेंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button