टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

भारत-चीन तनाव: वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने लेह में भरी उड़ान, हवाई गतिविधियां बढ़ी

लेह: चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान लेह में उड़ान भर रहे हैं। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) में हुई हिंसक झड़प के बाद से यहां हवाई गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है। 

सीमा पर सैनिकों के बीच झड़प के बाद चीन ने लद्दाख सीमा अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है। इसके मद्देनजर भारत भी पूरी तरह अलर्ट है और यहां सैनिकों व हथियारों की तैनाती बढ़ाने के साथ ही वायुसेना के लड़ाकू विमान भी भेजे गए हैं।   

जनरल नरवणे जा रहे लद्दाख बता दें कि भारत और चीन के बीच सोमवार को कमांडर स्तर की बैठक करीब 11 घंटे तक चली। आज सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे दिल्ली में सैन्य कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद लेह के लिए रवाना होंगे। वह उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी के साथ जमीन और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सेना प्रमुख ग्राउंड कमांडरों के साथ गतिरोध पर चर्चा करेंगे और फॉरवर्ड स्थानों का भी दौरा करेंगे।

गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सेना प्रमुख पहली बार लेह जा रहे हैं। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने रविवार को लद्दाख का दौरा किया था। बता दें कि लद्दाख में हुई हिंसा में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे जिसमें कर्नल रैंक के एक अधिकारी भी शामिल थे। 

Related Articles

Back to top button