देहरादून: देश के जाने-माने बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर बाबा बद्रीविशाल के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। मुकेश अंबानी अपने चार्टेड हेलीकॉप्टर से सिविल हेलीपैड बदरीनाथ पहुंचे जहां बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति यानी बीकेटीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने उनका स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी अपने चार्टेड प्लेन से गुरूवार को बद्रीनाथ के सिविल हेलीपैड पर उतरे, जहां पहले से ही बीकेटीसी के सदस्य व अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात थे। बीकेटीसी ने मुकेश अंबानी का स्वागत किया। जिसके बाद मुकेश अंबानी आगे पैदल ही बाबा बद्रीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए।