स्पोर्ट्स

INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने आज उतरेगी ‘विराट सेना’

भारत-ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होने को तैयार है। चंद महीनों में दूसरी बार विश्व क्रिकेट की ये दो हैवीवेट टीमें टकराने जा रही है। पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तो बारिश ने कंगारुओं की लाज बचा ली थी। तीन मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। मगर इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे में 2-1 से मिली टी-20 हार का गम ‘विराट सेना’ रविवार से शुरू हो रहे 2 टी-20 मैच की सीरीज से भूलाना चाहेगी।

विशाखापट्टनम में शाम सात बजे से शुरू होने जा रहे इस मैच से लंबी छुट्टी से लौटे नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं।
अब भारतीय टीम मजबूत भी दिख रही है। दूसरी ओर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बिग बैग जैसी बड़ी टी-20 लीग खत्म कर भारत आई है। खेल के इस सबसे शॉट फॉर्मेट में कंगारूओं को कम आंकना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती होगी।

भारत ने इस सीरीज में कुछ बड़े प्रयोग किए हैं।  विश्व कप के मद्देनजर भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को आराम दिया है। इनकी जगह उमेश यादव और पहली बार मयंक मार्कंडेय को टी-20 टीम में मौका दिया गया है। सिद्धार्थ कौल भी इस सीरीज में खुद को साबित करते नजर आएंगे।

पिछले 5 मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने दो जीत हासिल की है तो तीन मैच गंवाने पड़े हैं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया पिछले पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक मैच ही जीतने में कामयाब हो पाया है। यदि इन दोनों टीमों के बीच भारत में टी-20 मैच में प्रदर्शन की बात की जाए तो मेजबान टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इनके बीच भारत में 5 मैच हुए जिनमें से भारत ने 4 मैच जीते जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 1 मैच ही जीत पाई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 18 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से भारत ने 11 मैच जीते जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इनके बीच एक मैच बेनतीजा रहा था। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। खुद विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इस बात को स्वीकारा। इसके अलावा शॉन मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए डार्सी शॉर्ट से भी भारतीय गेंदबाजों को बचना होगा।

डार्सी शॉर्ट बिग बैश लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। मिचेल स्टार्क का चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाना मेहमानों के लिए झटका होगा, लेकिन नाथन कोल्टर नाइल टीम में हुई वापसी का लाभ उठाना चाहेंगे। अगर पैट कमिंस को टीम में शामिल किया जाता है तो वे दो साल बाद अपना पहला टी-20 मैच खेलेंगे।

दोनों टीम इस प्रकार है:
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, मयंक मार्कंडेय, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर।

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, नाथन कोल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन लियोन, एश्टन टर्नर, एडम जंपा।

Related Articles

Back to top button