स्पोर्ट्स

INDvAUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 314 रन का लक्ष्य

रांची में खेले जा रहे तीसरे वन-डे में ऑस्ट्रे्लिया ने भारत के सामने 314 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान आरोन फिंच (93) और उस्मान ख्वाजा (104) के बूते कंगारुओं ने निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 313 रन का स्कोर बनाया।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्ला थमाया। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 44 ओवर के बाद चार विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टोइनिस (3) और नए बल्लेबाज एलेक्स कैरी (0) क्रीज पर जमे हुए हैं।
इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज जबरदस्त शुरुआत की। खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान आरोन फिंच (93) ने उस्मान ख्वाजा (104) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े। पहले विकेट के लिए भारतीय गेंदबाजों को जमकर पसीना बहाना पड़ा।

31वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्पिनर कुलदीप यादव ने उन्हें पगबाधा आउट कर शतक से रोक दिया। फिंच ने 99 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के के बूते 93 रन बनाए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना पहला वन-डे शतक लगाया। 113 गेंदों में 104 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी ने 39वें ओवर में उन्हें बुमराह के हाथों लपकवाया। केदार जाधव द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में आरोन फिंच ने जमकर धुनाई करते हुए टीम के 100 और अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया।

दो ओवर बाद उस्मान ख्वाजा ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की। 24.4 गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने पहले विकेट के लिए 148 गेंदों पर 150 की साझेदारी पूरी की। इन दोनों के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी जमकर धमाल मचाया। 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के जड़ते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ 47 रन ठोक दिए। इसके पहले कि वे अपना अर्धशतक पूरा कर पाते धोनी की फूर्ती से वे रन आउट हो गए।
44वें ओवर में एकबार फिर मैच ने पलटी मारी, जब कुलदीप यादव ने अपने उस ओवर की दूसरी गेंद पर शॉन मार्श (7) तो चौथी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को निपटाया।
इसके पहले सभी को चौंकाते हुए एकबार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया हैं। दूसरी ओर नाथन कोल्टर नाइल परिवारिक कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट गए, उनकी जगह झाय रिचर्डसन को मौका दिया गया है।

आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘करो या मरो’ का है, क्योंकि आज मैच जीतते ही भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले लेगा।
भारत ने पहले दो वनडे मैचों में क्रमश: छह विकेट और आठ रन से जीत दर्ज की। ये जीत भले ही आसान नहीं रही हो लेकिन दबाव में करीबी मैच जीतने से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। दोनों ही मैचों में भारत की गेंदबाजी बेहतरीन रही और ऑस्ट्रेलिया की टीम 250 रन के स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही।

टीमे इस प्रकार हैं :
भारतः 
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, एडम जंपा, पैट कमिंस, नएलेक्स कैरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Related Articles

Back to top button