स्पोर्ट्स

INDvNZ: टीम इंडिया ने कीवियों को चटाई धूल, ये रहे आखिरी मैच के 5 हीरो

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी वन-डे में 35 रन से हराकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। वेलिंग्टन में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई 49.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाने के बाद 253 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा था, लेकिन मेजबान टीम 44.1 ओवर में 217 रन बनाकर ही ढेर हो गई।

अंबाती रायुडू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। 18 रन के स्कोर पर टीम इंडिया चार विकेट गंवा चुकी थी। बाद अंबाती रायुडू और विजय शंकर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। रायुडू ने इस मैच में 113 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए रायुडू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related Articles

Back to top button