टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी वन-डे में 35 रन से हराकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। वेलिंग्टन में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई 49.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाने के बाद 253 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा था, लेकिन मेजबान टीम 44.1 ओवर में 217 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
अंबाती रायुडू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। 18 रन के स्कोर पर टीम इंडिया चार विकेट गंवा चुकी थी। बाद अंबाती रायुडू और विजय शंकर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। रायुडू ने इस मैच में 113 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए रायुडू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गजब का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पांड्या ने शानदार खेल दिखाया। बल्लेबाजी में उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान पांड्या ने हैट्रिक छक्के भी लगाए। वहीं, गेंदबाजी में 8 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट झटके।
मोहम्मद शमी
पांच मैचों की वन-डे सीरीज में दो बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके मोहम्मद शमी धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने इस मैच में 8 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मालूम हो कि पहले और तीसरे वन-डे में शमी को मैन ऑफ द मैच के चुना गया था।
विजय शंकर
ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने इस मुकाबले में 64 गेंदों में चार चौकों की मदद से 45 रन बनाए। शंकर ने रायुडू के साथ पांचवे विकेट के लिए 98 रन की महत्वपू्र्ण साझेदारी की। यह साझेदारी टीम इंडिया के काफी अहम साबित हुई।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल विकेट अपने नाम किए। इस मैच में उन्होंने 41 रन देकर तीन विकेट झटके।