स्पोर्ट्स

INDvSA: दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता चौथा वनडे, सीरीज में की वापसी

जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला वांडर्स में खेला गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इस दौरान भारत ने 7 विकेट खोकर 289 रन बनाए. इसके जवाब में मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. दरअसल मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ, जिसके बाद ओवर और लक्ष्य दोनों घटा दिए गए. अफ्रीकी टीम को 28 ओवर में 202 रन का लक्ष्य दिया गया, जिसे उन्होंने हासिल कर लिया. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने दमदार प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 6 वनडे मैचों की सीरीज में वापसी कर ली है.

टीम के लिए कप्तान एडिन मार्करम और हाशिम अमला ओपनिंग करने आए. इस दौरान मार्करम 22 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद काफी देर तक खेल रुका रहा. जब खेल शुरू हुआ तब लक्ष्य और ओवर दोनों कम कर दिए गए. दक्षिण अफ्रीका को 28 ओवर में 202 रन का लक्ष्य दिया गया. इसके बाद जेपी डुमिनी बल्लेबाजी करने आए, जो कि महज 10 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. अमला 33 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स 26 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए.

टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों में 39 रन बनाए. इसके बाद वो चहल की गेंद पर आउट हो गए. अंत में हेनरिक क्लासेन औरर फेहलुकवायो ने मैच जिता दिया. क्लासेन ने 27 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 6 ओवर में 51 रन दिए. वहीं युजवेन्द्र चहल ने 5.3 ओवर में 68 रन दिए. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 27 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. हार्दिक पांड्या ने 5 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित महज 5 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए. रोहित के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन के बीच 158 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बनी. इस दौरान कोहली ने 75 रन बनाए और फिर क्रिस मॉरिस की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे.

कोहली के आउट होने के बाद धवन ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक पूरा किया. इसके बाद वो भी मो मॉर्कल की गेंद पर डीविलियर्स को कैच थमा बैठे. अजिंक्य रहाणे पिछले वनडे मैच की तरह इसमें भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर लुंगी एन्गिडी की गेंद का शिकार बने. युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर रन आउट हुए. अंत में महेन्द्र सिंह धोनी ने काफी रन बटोरे. वो 42 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम के युवा गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने भारतीय टीम के 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया. उन्होंने 10 ओवर में 52 रन दिए. वहीं अनुभवी गेंदबाज मोर्न मॉर्कल ने 10 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. कगीसो रबाडा ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट झटके. क्रिस मॉरिस ने 10 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. एन्डिल फेहलुकवायो महंगे साबित हुए. उन्होंने 6 ओवर में 38 रन दिए. डुमिनी ने 4 ओवर में 20 रन दिए.

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, एडिन मार्करम (कप्तान), जेपी डुमिनी, एबी डीविलियर्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एन्डिल फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, लुंगी एन्गिडी, मॉर्ने मॉर्कल

Related Articles

Back to top button