स्पोर्ट्स

IndVsEng LIVE: लंच के बाद संभली इंग्लैंड की पारी, रूट का अर्धशतक  

joe-root_1469256925राजकोट में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में संभल कर शुरुआत की। 3 स्पिनर्स के साथ उतरी टीम इंडिया ने पहले ही सत्र में 102 के स्कोर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। दूसरे सत्र में जो रूट ने अर्धशतक जमाकर टीम को संभालने की कोशिश की। उनके साथ मोइनअली 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने 36 रन का साझेदारी कर ली है।
 
पहले सत्र की आखिरी गेंद पर अश्विन ने बेन डकेट को पवेलियन भेजा। इससे पहले हमीद 31 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।  कप्तान एलेस्टर कुक 21 रन बनाकर रविंद्र जडेजा शिकार बने। भारत के पास पिछली हार चुकाने का बेहतरीन मौका है।

भारत के लिए अश्विन ने 2 और जडेजा ने एक विकेट लिया है। 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार भारत की घरेलू धरती पर आखिरी टेस्ट हार रही। उसके बाद भारत ने घरेलू श्रृंखलाओं में आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और हाल ही में न्यूजीलैंड को मात दी है। कुक का मानना है कि उनकी टीम के सामने मुश्किल चुनौती है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा घरेलु मैदान पर कमाल करने के इरादे से उतरेंगे। इस मैच में पहली बार भारत में DRS प्रणाली की प्रयोग किया जा रहा है।

टीमें:
इंडियाः मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमिता मिश्रा, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
इंग्लैंडः एलिस्टर कुक, हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, जफर अंसारी, मोइन अली,  बेन स्ट्रोक्स,  जॉनी बैस्ट्रो, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स 

Related Articles

Back to top button