INDvsSA: रोहित-मयंक ने रचा इतिहास, तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने बुधवार को अपनी जमीन पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत की। विशाखापट्टनम में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की नई टेस्ट सलामी जोड़ी ने पहली बार भारतीय पारी की शुरुआत की और मैदान पर कदम रखते ही 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रोहित-मयंक की जोड़ी 47 साल के बाद पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बनी, जिसने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में पारी ओपन की कमान संभाली है।
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पहली बार एक साथ बतौर ओपनर खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर किया था। जबकी केएल राहुल के बाहर होने की वजह से रोहित को नई लाल गेंद के खिलाफ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिली है। रोहित ने अब तक खेले 27 टेस्ट में 1585 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया एक बड़े बदलाव के साथ आज मैदान पर उतरी है। ऋषभ पंत की जगह विराट ने ऋद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर अंतिम 11 में शामिल किया है। इसके अलावा आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी इस मुकाबले में खेल रही है। जो 2015 के टेस्ट सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मारक साबित हुई थी।