स्पोर्ट्स

‘हिटमैन ब्रिगेड’ को बोल्ट ने दिया जोरदार झटका, न्यूजीलैंड की पहली जीत

ट्रेंट बोल्ट (10 ओवर, 4 मेडन, 21 रन, 5 विकेट) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (10 ओवर, 2 मेडन, 26 रन, 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने गुरुवार को मौजूदा वन-डे सीरीज में पहली जीत का स्वाद चखा। न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए चौथे वन-डे में टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज का अंतर 1-3 कर दिया है। सीरीज का पांचवां व अंतिम वन-डे रविवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

'हिटमैन ब्रिगेड' को बोल्ट ने दिया जोरदार झटका, न्यूजीलैंड की पहली जीत  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय बल्लेबाजों ने बोल्ट के सामने सरेंडर किया और पूरी टीम 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई। जवाब में मेजबान टीम ने 14.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हेनरी निकोल्स 30* और रॉस टेलर टीम 37* को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे।

93 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। उन्होंने मार्टिन गप्टिल (14) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद भुवी ने कीवी कप्तान केन विलियमसन (11) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिराया।

39 रन पर दो विकेट गिरने के बाद निकोल्स और टेलर ने मेजबान टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया व कीवी टीम को जीत दिलाई इससे पहले बोल्ट और ग्रैंडहोम ने टीम इंडिया को 92 रन पर ऑलआउट कर दिया।  टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने 37 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाए।

विलियमसन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले को गेंदबाजों ने एकदम सही ठहराया। ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन (13) को एलबीडब्ल्यू आउट करके इसकी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा (7) और डेब्यूटेंट शुभमन गिल (9) के अपनी ही गेंद पर कैच लपके व टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला।

बोल्ट को कॉलिन डी ग्रैंडहोम का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। रायुडू का कैच गप्टिल जबकि कार्तिक का कैच विकेटकीपर ग्रैंडहोम ने लपका। फिर बोल्ट ने केदार जाधव (1) को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना चौथा शिकार किया। इसके बाद ग्रैंडहोम ने भुवनेश्वर कुमार को (1) एलबीडब्ल्यू आउट करके टीम इंडिया को सातवां झटका दिया।

इसके बाद हार्दिक पांड्या (16) ने चार चौके जमाकर टीम इंडिया को संभालने की उम्मीद जताई, लेकिन बोल्ट ने उन्हें लैथम के हाथों कैच आउट कराकर इस पर पानी फेर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव (15) ने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 80 रन तक पहुंचाया। दोनों क्रीज पर जमे ही थे कि टॉड एस्टल की गेंद पर कुलदीप ने स्वीप शॉट खेला। गेंद हवा में गई और बाउंड्री लाइन पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने उनका आसान कैच लपका।

जल्द ही जिमी निशाम ने खलील अहमद (5) को क्लीन बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया। कीवी गेंदबाजों में टॉड एस्टल और जिमी निशाम को एक-एक सफलता मिली।

टॉस के असली बॉस बने केन विलियमसन

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को चौथे वन-डे में टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने युवा शुभमन गिल को डेब्यू का मौका दिया है। गिल को एमएस धोनी ने वन-डे कैप सौंपी।

न्यूजीलैंड ने चौथे वन-डे के लिए अपनी टीम में कुल तीन बदलाव किए हैं। टिम साउदी, कॉलिन मुनरो और लोकी फर्ग्यूसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। मार्टिन गप्टिल के साथ निकोल्स ओपनिंग करेंगे। टीम इंडिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। शुभमन गिल को डेब्यू का मौका मिला जबकि मोहम्मद शमी की जगह खलील अहमद को शामिल किया गया है।

टीम इंडिया अगर 4-0 की बढ़त बना लेती है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी। भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। भारत ने एशिया के बाहर अब तक इंग्लैंड और जिंबाब्वे में ही लगातार चार या उससे अधिक वनडे जीते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद।

न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, हेनर निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), जिमी निशाम, मिचेल सैंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉड एस्टल, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

Related Articles

Back to top button