राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 20 पशुपालकों को वितरित की गई बीमा पॉलिसी

जोधपुर : मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार वर्चुअल माध्यम से में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने जोधपुर ग्रामीण के झालामंड निवासी 20 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी वितरित कर योजना का शुभारंभ किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, विशेषाधिकारी जोधपुर ग्रामीण हरजी लाल अटल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, चेयरमैन राजस्थान वेटेनरी काउंसिल डॉ. राकेश चौधरी,अतिरिक्त निदेशक(पशुपालन) मनमोहन नागौरी और संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद पंवार सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, प्रगतिशील किसान एवं पशुपालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button