व्यापार

Intelligent ATM: यहां मूवी टिकट होगी बुक, लोन भी मिलेगा

img_20160930015325जल्द ही आप ATM में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वन टाइम पासवर्ड के जरिए मूवी टिकट या फिर किसी फ्लाइट की टिकट बुक कर पाएंगे..

एटीएम निर्माता कंपनी एनसीआर ने हाल ही में मेट्रो शहरों में ऐसे ही 6 एटीएम लॉन्च किए हैं, जो आपके लिए ये सारे काम करेंगे। ये एटीएम भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किए गए हैं। फिलहाल ये एटीएम एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किए गए हैं। अगर ये एटीएम कामयाब रहे तो ऐसे ही और भी एटीएम लॉन्च किए जाएंगे, जो पूरे देश में लगाए जाने की योजना है।
कैसे आया ये आइडिया?
एफएसएस, सीएमएस, एजीएस और ओईएम जैसे एटीएम मैनेजर्स बनाने वाली कंपनी डायबोल्ड और एनसीआर ने इस तरह के इंटेलिजेंट एटीएम बनाने की सोची। ये कंपनियां ऐसे एटीएम बनाना चाहती हैं, जिनसे न सिर्फ पैसे निकालने का काम हो, बल्कि और भी कई सारे काम हो सकें। इन एटीएम से कैश रिसाइकिलिंग, फॉरेन एक्सचेंज, लोन का भुगतान, चेक को कैश कराना, बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच टॉप अप करने जैसे काम हो सकेंगे। इन एटीएम से बैंक अकाउंट खोलना भी जल्द ही आसान हो जाएगा।
 इन एटीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो सकेगी और आपके द्वारा दिए गए केवाईसी दस्तावेजों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। इन नए एटीएम से 50 हजार रुपए तक का कर्ज भी आपको मिल सकता है।
इन एटीएम की मदद से अदानी गैस, बीएसईए राजधानी पावर, सेन्ट्रल डिस्ट्रिब्यूशन, ईस्टर्न पावर डिस्ट्रिब्यूशन और टाटा पावर जैसी कंपनियों के बिलों का भुगतान इन नए एटीएम से किए जाने की योजना है।
 

Related Articles

Back to top button