राज्य

दिल्ली के प्रगति मैदान में कल से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, मेट्रो के 65 स्टेशन से खरीदे जा सकेंगे टिकट

नई दिल्ली: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस मेले का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक होगा। कोविड-19 के कारण पिछले साल यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि वह भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के प्रवेश टिकटों की बिक्री ‘व्यावसायिक दिनों’ (बिजनेस डेज) के लिए 14 नवंबर से शुरू करेगा और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। व्यापार मेले के ‘व्यावसायिक दिन’ 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी।

डीएमआरसी ने बताया कि आईआईटीएफ के प्रवेश टिकट केवल 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक खरीदे जा सकते हैं। दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में लगने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2021 में टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में खरीदे जा सकेंगे। आप चाहें तो www.bookmyshow.com पोर्टल पर जाकर भी ट्रेड फेयर का टिकट खरीद सकते हैं। सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है।

Related Articles

Back to top button