राज्यस्पोर्ट्स

आईओसी ने मिक्स टीम निशानेबाजी में ऐसे दी वैकल्पिक प्लेयर चुनने की मंजूरी

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में टूर्नामेंट से ठीक पहले प्रतिभागी देश के प्लेयर के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मिक्स टीम निशानेबाजी स्पर्धा में वैकल्पिक प्लेयर को खिलाने की मंजूरी दी है लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में ये छूट नहीं मिलेगी.

टोक्यो में 100 देशों के 356 निशानेबाज पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे. सबसे ज्यादा प्रतिभागी महिला 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में होंगे. आईओसी के खेल विशिष्ट नियमों (एसएसआर) के मुताबिक, मिश्रित टीम स्पर्धा में कोई प्लेयर स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाता लेकिन नेशनल ओलंपिक समिति (एनओसी) के पास एक और प्लेयर है तो एनओसी टीम के मेंबर को बदल सकता है.

वही निशानेबाजी की मिक्स टीम स्पर्धाओं में भारत से मिक्स टीम एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी और मनु भाकर की स्टार जोड़ी के अलावा यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी उतरेगी.

मिक्स टीम एयर राइफल स्पर्धा में देवांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान के साथ दीपक कुमार और अंजुम मोदगिल की जोड़ी भी देगी. वही निशानेबाज अपनी स्पर्धाओं से पहले कोरोना से पॉजिटिव हो जाता है तो भारतीय दल और अन्य दलों के पास प्लेयर को बदलने का विकल्प होगा बशर्ते व्यक्तिगत पिस्टल या राइफल स्पर्धाओं में से उसके पास विकल्प हो.

हालांकि जो निशानेबाज कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से व्यक्तिगत स्पर्धाओं में नहीं उतर पाएंगे उन्हें ‘शुरुआत नहीं की’ (डीएनएस) माना जाएगा. नियमों के मुताबिक, निशानेबाजी में अगर कोई प्लेयर/टीम कोरोना की वजह से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाता है तो उन्हें डिस्क्वालीफाई नहीं किया जाएगा.

वही एक से ज्यादा दिन चलने वाली स्पर्धा के बीच में कोई प्लेयर पॉजिटिव पाया जाता है तो दूसरे दिन स्पर्धा उसके बिना खेली जाएगी. टोक्यो के लिए एसएसआर को आईओसी और इंटरनेशनल महासंघों ने संयुक्त रूप से तैयार किया है. वैसे निशानेबाजी में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अप्रैल में ओलंपिक टीम का चयन करते टाइम कोरोना की वजह से अनिश्चित वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए दो रिजर्व प्लेयर चुने थे.

मिश्रित स्पर्धाओं के लिए कोई रिजर्व प्लेयर नहीं था. एनआरएआई अधिकारी ने बोला कि, टोक्यो के लिए रवाना होने तक ही व्यक्तिगत स्पर्धा में रिजर्व प्लेयर्स को जगह मिल सकती है. वहां पहुंचने के बाद ऐसा अवसर नहीं मिलेगा.

Related Articles

Back to top button