IPL ओपनिंग मैच गंवाकर भी खुश हैं कोहली, कहा… करेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली परेशान जरूर दिखे, लेकिन वह निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी टीम इस तरह की शुरुआत नहीं चाहेगी. शनिवार रात आरसीबी को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 7 विकेट से करारी हार मिली.
इस शिकस्त के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘कोई भी टीम इस तरह से शुरुआत नहीं करना चाहेगी. लेकिन खेल में इस तरह का होना अच्छी बात है. मैदान पर खिलाड़ियों के रवैये से मैं खुश हूं. मुझे पता है कि हमारी बल्लेबाजी सही नहीं थी और हम वापसी करेंगे.’
गौरतलब है कि आरसीबी की पारी में पार्थिव पटेल (29) को छोड़ एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाया. इसके साथ ही बेंगलुरु की टीम आईपीएल में अपने दूसरे सबसे कम स्कोर (70 रन, विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स- 2014) की बराबरी की. वैसे आईपीएल में सबसे कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम दर्ज है. आरसीबी की टीम 2017 में केकेआर के खिलाफ महज 49 रनों पर सिमट गई थी.
चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को 17.1 ओवरों में 70 रनों पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.आरसीबी के कप्तान ने कहा, ‘विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल दिख रहा था. हमें लगा कि यहां पर 140-150 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा, लेकिन टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखी.’
कोहली ने टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर कहा, ‘वह (सैनी) 150 किलोमीटर की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी कर रहे हैं, जो कि अच्छा है. वह एक घातक गेंदबाज बनने की ओर अग्रसर हैं और हम उन पर नजर रख रहे हैं.’ सैनी ने चार ओवरों में 24 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.