IPL 2018 : वार्नर की जगह केन विलियमसन होंगे हैदराबाद के कप्तान
आईपीएल 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पर पैदा हुआ सस्पेंस खत्म हो गया है. अब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैदराबाद टीम की कप्तानी करेंगे. वे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की जगह लेंगे. विलियमसन इस समय न्यूजीलैंड टीम की कप्तान हैं और जबर्दस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं. बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर 12 महीने के लिये सभी पेशेवर क्रिकेट से प्रतिबंध लगा दिया था जिसकी वजह से उन पर आईपीएल में भी बैन लग गया और इस साल वे आईपीएल नहीं खेल सकेंगे.
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के ऊपर एक साल का प्रतिबंध लगते ही आईपीएल में कई समीकरण बने और बिगड़े हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के सबसे आकर्षक चेहरे थे. खासकर डेविड वॉर्नर के तूफानी अंदाज के फैंस भारतीय भी हैं. हालांकि अब ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों पर अपनी अपनी टीम की कमान की जिम्मेदारी थी.