स्पोर्ट्स

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी के फैन हुए विराट कोहली, अपनी टीम में करना चाहते हैं शामिल

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 52वें मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में हरा दिया है. सलामी बल्लेबाज जेसन राय और कप्तान केन विलियमसन के बदौलत हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर को 142 रन का टारगेट दिया जिसे कोहली की टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल करते दिखने के बाद हार गई.

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आखिरी ओवर में जरुरी 12 रन बनाने के लिए एबी डिविलियर्स के साथ जार्ज गार्टन थे. जब डिविलियर्स भुवनेश्वर कुमार का सामना करने पहुंचे तब टीम को 4 गेंद पर 12 रन की आवश्यकता थी. 12 रन बनाने की कोशिश में जुटे डिविलियर्स ने छक्का लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन आखिर के 2 बॉल में 6 रन नहीं बना सके. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सिर्फ पांच रन का योगदान दिया. पहले ओवर में वो भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए. मैक्सवेल विलियमसन के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए. वहीं, ओपनर देवदत्त पडिक्कल 52 गेंद पर 41 रन बनाए.

अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने भिड़ी. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेदबाजी की. हैदराबाद की नई सलामी जोड़ी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. ओपनर जेसन राय के 44 और कप्तान विलियमसन के 31 रन की बदौलत सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाया. बैंगलोर की तरफ से पटेल ने 3 तो क्रिस्टियन ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. चहल और गार्टर ने एक एक विकेट हासिल किए.

‘इरादा हमेशा लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का होना चाहिए. हम चीजों को बहुत गहरा नहीं खींचना चाहते थे. देवदत्त और मैक्सवेल काफी बढ़िया खेल रहे थे लेकिन मैक्सी का रन आउट होना एक गेम चेंजिंग मोमेंट था. एबी जब बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आप कभी भी गेम से बाहर नहीं हो सकते. गेम कभी भी बदल सकता है. मुझे लगता है कि शाहबाज ने उस वक्त एक महत्वपूर्ण पारी खेली और हमें मैच में वापस लाने का काम किया.’

‘यह छोटे मार्जिन का खेल है. चीजें कहीं भी जा सकती थीं और सनराइजर्स लगातार बढ़िया खेल दिखा रहा था. चहल की गेंदबाजी अब काफी अच्छी है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है. उनका अच्छी गेंदबाजी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है. उमरान मलिक को 150 क्लिक पर गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा. हमें अपने तेज गेंदबाजी की क्षमता का प्रयोग करना होगा.’

Related Articles

Back to top button