स्पोर्ट्स

आईपीएल : चेन्नई हारी लेकिन धोनी ने बनाये ये खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक ख़राब रहा है. टीम के लिए कल खेले गए मैच में कप्तान धोनी बड़ी पारी खेलने में विफल रहे है. इस मैच में चेन्नई को राजस्थान ने मात दी लेकिन धोनी ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली क्योंकि ये उनका 200वां आईपीएल मैच है.

आईपीएल में ये कारनामा करने वाले धोनी पहले प्लेयर बने है. धोनी ने इस मैच में 4 हजार रन भी पूरे किए. हालांकि इस मैच में धोनी रन आउट हो गये लेकिन उन्होंने इससे पहले 4 हजार रन पूरे कर लिए. धोनी ने इस मैच से पहले 3994 रन बनाए थे और उन्होंने इस मैच में 6 रन बनाकर ये मुकाम हासिल कर लिया.

वही इस मैच के बाद अब धोनी के 4022 रन हो गये हैं. हालांकि राजस्थान के खिलाफ सीएसके का ये मैच काफी बुरा रहा और इस मैच में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए और धोनी 28 गेंद पर 28 रन ही बना सके. वही सुरेश रैना के बाद धोनी सीएसके से 4 हजार रन बनने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है

जबकि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालो में सातवे पायदान पर है.बताते चले कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 5759 रन के साथ पहले, चेन्नई से सुरेश रैना 5368 रन के साथ दूसरे और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 5158 रन के साथ तीसरे स्थान पर है. लिस्ट में चौथा नंबर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का है. इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन (4938 रन पांचवें), एबी डिविलियर्स छठे और धोनी सातवें पायदान पर है.

Related Articles

Back to top button