स्पोर्ट्स

आईपीएल : पहली बार अंतिम चार में नहीं होगी सीएसके, धोनी की अगले साल पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा और कल हुए मैच में टीम को मुंबई इंडियंस से 10 विकेट से हार मिली थी. वैसे आईपीएल में ये पहली बार होगा कि सीएसके अंतिम चार में खेलते हुए नहीं नजर आएगी. वॉसे मुंबई के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन की वजह से टीम 9 विकेट पर 114 रन बना सकी थी.

अब इस हार के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अब खत्म हो चुकी है. जवाब में मुंबई से ईशान किशन (नाबाद 68) और क्विंटन डिकॉक (नाबाद 46) की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से बिना विकेट गंवाए जीत दर्ज की थी. चेन्नई की ये 11वें मैच में 8वीं हार है जबकि मुंबई की ये 7वीं जीत है.

मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद धोनी ने बोला और हम बचे तीन मुकाबलों में सही से खेल कर फायदा उठाना चाहेगे. और अगले वर्ष के आईपीएल के लिए शानदार तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा कि हमको अगले वर्ष के लिए एक साफ़ फोटो बनानी पड़ेगी. कैसा ऑक्शन होगा. कौन से मैदान होगा और आप प्लेयर्स को परफॉर्म करने और अपने टैलेंट दिखाने का मौका देंगे.

उन्होंने कहा कि बाकी तीन मुकाबलों में वो और सीएसके टीम अगले वर्ष आईपीएल के लिए प्लान तैयार करेगी. हमको बल्लेबाजों को जानने की जरूरत है. गेंदबाज जो डेथ ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं वो मालूम करने की जरुरत है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी इस प्रेशर से बाहर आने में सफल रहेंगे. वैसे चेन्नई की इस बार आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विफल रही है.

Related Articles

Back to top button