स्पोर्ट्स

IPL2018: दुनिया के ये पांच दिग्गज खिलाड़ी पर नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिस

आईपीएल 2018 की मेघा नीलामी 27 और 28 जनवरी को होने वाली है. इस नीलामी में दुनिया भर के क्रिकेटरों की नीलामी होगी. आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम में पहले ही फ्रेंचाइजी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. अब 27 व 28 जनवरी को उन दिग्गज खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है जिन्हें टीमों ने अपनी टीम में रिटेन नहीं किया है. आज इसी नीलामी के चलते हम आपकों दुनिया के उन पांच दिग्गज खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जो आईपीएल नीलामी में 20 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में जा सकते है.

IPL2018: दुनिया के ये पांच दिग्गज खिलाड़ी पर नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिस

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर व आईपीएल 2017 में पुणे सुपरजायंट के लिए खेलने वाले बेन स्टोक्स को आईपीएल 2017 की नीलामी में 14.5 करोड़ की मोटी रकम मिली थी और उन्होंने अपनी इस मिली हुई मोटी रकम को सही साबित करते हुए मैंन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. उन्होंने आईपीएल 2017 के अपने 12 मैचों में 142.98 के शानदार स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाये थे व उन्होंने 7.18 की इकॉनामी से अपनी टीम के लिए 12 विकेट भी लिए थे, इसलिए इस बार हो सकता है कि उन्हें 20 करोड़ से ऊपर की मोटी रकम मिल जाये.

मिचेल स्टार्क

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके मिचेल स्टार्क टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज है. उनकी तेजी व स्विंग के आगे दुनिया का हर बल्लेबाज नतमस्तक हो जाता है. वह आईपीएल के दो सीजन खेल चुके है, जिसमे उन्होंने 7.16 की शानदार इकॉनामी से 34 विकेट लिए है. उनका हलियाँ फॉर्म भी बहुत शानदार है इसलिए वह भी आईपीएल 2018 की मेघा नीलामी में 20 करोड़ से ज्यादा की कीमत में बिक सकते है.

क्रिस लिन

आईपीएल 2017 में क्रिस लिन अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना सबके सामने पेश कर चुके है. आईपीएल 2017 में कोलकता के लिए खेलते हुए क्रिस लिन ने 7 मैचों में 49.16 की शानदार औसत से 295 रन बनाये थे, वही इस दौरान उनका 180.98 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा था, लेकिन इसके बावजूद कोलकता की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और अब आईपीएल 2018 की नीलामी में क्रिस लिन भी 20 करोड़ से ऊपर की रकम में खरीदें जा सकते है.

राशिद खान

राशिद खान को आईपीएल 10 के लिए सनराइजर्स हैदरबाद ने 4 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा था. राशिद खान ने भी आईपीएल 10 में अपनी फ्रेंचाइजी टीम को निराश नहीं किया था और उन्होंने आईपीएल 2017 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किये थे. अफगानी प्लेयर राशिद खान ने यह 17 विकेट मात्र 6.05 की इकॉनमी से निकाली थी. जो किसी भी गेंदबाज के लिए एक बहुत बड़े गर्व की बात है, लेकिन उन्हें आईपीएल 2018 के लिए हैदरबाद की टीम ने अपनी टीम में रिटेन नहीं किया. जिसके चलते अब आईपीएल 2018 की मेघा नीलामी में वह भी 20 करोड़ से ज्यादा की कीमत में बिक सकते है.

कॉलिन मुनरों

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज व आईपीएल में कोलकता के लिए खेल चुके कॉलिन मुनरों का हलियाँ फॉर्म बहुत ही शानदार है. वह अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके है. वह टी20 क्रिकेट के फिलहाल दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज भी बन गये है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई हलियाँ टी20 सीरीज में रिकॉर्ड 223 रन भी बनाये थे. इसलिए निश्चित है कि उन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में एक मोटी रकम मिल जाए और यह भी हो सकता है कि वह 20 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में खरीदें जाए.

Related Articles

Back to top button