ज्ञान भंडार

IPS की पत्नी ने गैरेज में बंधक बना रखा था 13 पुलिसकर्मियों को

1_1443867634अहमदाबाद। गुजरात के आईपीएस विपुल विजोय की पत्नी द्वारा बुधवार को 13 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने के कथित मामले में आईपीएस को छुट्‌टी पर भेज दिया गया है। इससे पहले बंधक कांड के तूल पकड़ने से गुस्साए विजोय ने गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। विजोय को शंका थी कि इन्हीं ने बंधक कांड उजागर किया है। उनके इस कदम के बाद सरकार सक्रिय हुई और उन्हें छुट्‌टी पर भेज दिया। उनकी जगह कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी वीके मल्ल को सौंपी गई है। मल्ल ने जिम्मेदारी संभालते ही विजोय द्वारा सस्पेंड किए गए कर्मियों का निलंबन रद्द कर दिया है।
 
वीडियो और ऑडियो क्लिप आई सामने:
पुलिसकर्मियों को बंगले में बंधक बनाए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो एक पुलिसकर्मी द्वारा ही बनाया गया था। वीडियो में सभी पुलिसकर्मी बंगले के गैरेज में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा हमारी सहयोगी वेबसाइट के पास एक ऑडियो क्लिप भी आई है, जिसमें स्मिता विजोय की आवाज होने का दावा किया गया है। इस ऑडियो क्लिप में स्मिता किसी काम के लिए पुलिसकर्मियों को फटकार लगा रही हैं और वॉर्निग दे रही हैं कि कोई भी सुबह तक उनकी मर्जी के बगैर बंगले से बाहर नहीं जाएगा। 
ये है मामला:
विजोय गुजरात पुलिस की कराई प्रशिक्षण अकादमी में तैनात रहे। यहां से ट्रांसफर के बाद और विभागीय नोटिस के बाद भी बंगला खाली नहीं कर रहे थे। बुधवार को जब पुलिसकर्मी बंगला खाली कराने गए तो उनकी पत्नी स्मिता विजोय ने दो दिन मंगलवार और बुधवार को सभी को गैराज में घंटों बिठाकर बंधक बनाए रखा था। बुधवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को मुक्त करवाया था।
 
मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की साजिश: विजोय
आईपीएस अधिकारी विजोय का कहना है कि मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की ये कर्मचारियों की चाल है। ऑफिस में कर्मचारिओं से सख्ती के साथ काम लिया जा रहा था। कर्मचारियों ने काम करना पड़े इसलिए मुझे बदनाम कर रहे हैं।
 
आईपीएस के खिलाफ पुलिसकर्मियों ने दिए बयान:
विपुल विजोय और उनकी पत्नी स्मिता के खिलाफ तमाम बंधक पुलिसकर्मियों ने बयान दिए हैं। बयमें कहा है कि आईपीएस अधिकारी ने उन्हें गैरेज में रखा, पंखा निकलवा दिया और कुछ भी खाने पीने को देने से इंकार कर 14 घंटे बंधक बना कर रखा। बुधवार को मामला सामने आने पर कहा जा रहा था कि आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना कर रखा है। ये बंगला खाली करवाने गए थे। इसके उलट आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इन कर्मचारियों को काम करने के लिए वहां बिठाया था।

 

Related Articles

Back to top button