टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
IS के 4 वर्षीय ‘जिहादी जूनियर’ ने तीन लोगों को बम से उड़ाया

एजेंसी/ आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें एक चार साल के ब्रिटिश बच्चे ‘जिहादी जूनियर’ को एक कार को विस्फोटक से उड़ा कर तीन की जान लेते हुए दिखाया गया है।
इन लोगों पर सीरिया में पश्चिमी देशों के लिए जासूसी करने का आरोप था।ना जा रहा है कि यह बच्चा दक्षिण-पूर्व लंदन में जन्मी ग्रेस ‘खादिजा’ डेर का बेटा है।
इस्लाम कबूल करने वाली ग्रेस 2012 में भाग कर सीरिया चली गई थी जहां उसने स्वीडिश चरमपंथी लड़ाके अबू बक्र से शादी कर ली थी।
बच्चे ने अब तक अपनी पूरी उम्र आईएसआईएस के गिरफ्त में ही बिताई है।
इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार बच्चे के दादा हेनरी डेर ने उसकी पहचान इसा डेर के रूप में की है।
हालिया वीडियो में बच्चे ने आईएसआईएस की ट्रेडमार्क वर्दी और सिर पर काली पट्टी बांधी हुई है और उसके हाथ में डेटोनेटर दिख रहा है।
बच्चे के डेटोनेटर दाबने से पहले नारंगी कपड़े पहने तीन कैदी कार में बंधे दिखाई दे रहे हैं।
बच्चे के पास ही एक नकाबपोश आदमी ब्रिटिश लहजे में अंग्रेजी बोलता हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को धमकी दे रहा है।
कार में विस्फोट के बाद फिल्म खत्म होती है।