स्पोर्ट्स

प्‍लेयर ऑफ द सीरिज रहे ईशान किशन को अब भी ये मलाल, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

नई दिल्‍ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (series) में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर (player) ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतकर भी भारतीय ओपनर (opener) ईशान किशन को एक मलाल है। उन्होंने इसका खुलासा तीसरे वनडे मैच (match) के बाद किया है टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा और वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 पारियों में कुल 184 रन बनाए। उनका औसत 61.33 का था और स्ट्राइक रेट 111.52 का रहा। तीन मैचों में उनके बल्ले से 21 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। कोई अन्य बल्लेबाज दोनों टीमों की तरफ से इस सीरीज में दो अर्धशतक भी नहीं जड़ सका। इसी वजह से उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला, लेकिन उनको एक बात का मलाल है।

ईशान किशन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं इतना खुश नहीं हूं। सेट होने के बाद मुझे बड़ा स्कोर बनाना था। मेरे सीनियरों ने भी मुझसे यही कहा था, मुझे क्रीज पर रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा, मैं बीच में सेट हो जाऊंगा और बड़ा स्कोर बनाऊंगा। इस स्तर पर सेट होना महत्वपूर्ण है। आखिरी गेम को भूलना होता है और 0 से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। मैं एक समय में एक गेंद खेलने के बारे में सोच रहा था।”

उन्होंने आगे शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर कहा, “वह एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं, मैंने देखा है कि वह गेंद को कैसे मिडल करता है। उसके बल्ले के बीच से गेंद को बाहर निकलते हुए देखकर मुझे भी काफी आत्मविश्वास मिलता है। इस स्तर पर जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, इन खेलों से सीखना महत्वपूर्ण होता है। हम जल्दी विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे और हमने कोई भी गेंद नहीं जाने दी। सभी लोग काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। मैंने यहां कुछ टूर्नामेंट खेले हैं और मुझे पता है कि यहां के विकेट कैसे खेलते हैं, मैं वास्तव में अगले टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं।”

Related Articles

Back to top button