स्वास्थ्य

पेट से जुड़ी हर समस्या के लिए बहुत उपयोगी है ये सुपरफूड, जरूर करे इस्तेमाल

पेट से जुड़ी किसी भी समस्या का कारण गलत खान-पान और अमियमित आहार लेना होता है। पेट से जुड़ी परेशानी को ले कर लोग परेशान रहते है। पेट में जैसे-की एसिडिटी, गैस, बदहजमी आदि तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पेट की समस्याओं में संतुलित आहार के खाने के लिए कहा जाता है। कुछ खास फल है जो एसिडिटी और गैस की समस्या से आपको छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते है। फूडस गैस की समस्या को दूर तो करते ही हैं और शरीर के लिए जरूरी पोषण भी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इन खास फूडस के बारे में-

1- तरबूज में लाइकोपिन नाामक तत्व पाया जाता है, जो त्वचा की चमक को बरकरार रखने में मदद करता है। बता दें कि तरबूज के सेवन से कब्ज की समस्या भी दूर होती है। तरबूज में 90 प्रतिशत पानी होता है, जो गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाता है। तरबूज का लेप बनाकर लगाने से सिरदर्द भी दूर होता है।

2- अगर आप एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं तो ठंडे दूध का सेवन करें। ठंडा दूध पेट में होने वाली जलन को दूर करता है। दूध में पाए जाने वाला लेक्टिक एसिड एसिडिटी की समस्याओं में राहत पहुंचाता है।

3- अपच और गैस की समस्या से निजात पाने के लिए केला एक रामबाण की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है। केले में पाए जाने वाला एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पोटेशियम गैस की समस्या को दूर करते हैं। वहीं केले में मौजूद ट्राइप्टोफान एमिनो एसिड तनाव को कम करता है। केला के नियमित सेवन से कब्ज की समस्या नहीं होती है।

4- एसिडिटी की समस्या को दूर करने में नारियल पानी बहुत कारगर है। नारियल पानी पीने के तुरंत बाद ही इस समस्या में राहत मिलने लगती है। वहीं नारियल पानी में फाइबर की अधिक मात्रा होने से पाचन-क्रिया भी दुरुस्त रहती है।

5- एसिडिटी और पेट से संबंधित बीमारियों में खीरा भी रामबाण की तरह कामम करता है। खीरा जहां एक ओर आपको डिहाइड्रेशन से बचाता है वहीं खाने को पचाने में भी मदद करता है। खीरे के सेवन से एसिड बनना कम होता है।

6- पपीता की गिनती डायरिया और पेट की अन्य समस्याओं का इलाज करने वाले फलों में होती है। इसे खाने से पाचन, खट्टी डकार और कब्ज में आराम मिलता है. इसका सेवन करने से पेट के विकार दूर होते हैं।

7- अदरक से पाचन क्रिया में मदद मिलती है और यह सूजन और सीने में जलन रोकता है। खाना खाने के बाद अदरक और नीबू की कुछ बूदों के मिश्रण का एक घूंट आपको कई परेशानियों से दूर रख सकता है।

Related Articles

Back to top button