स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक- 2021 के आयोजन में ये होगी चुनौती

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते एक साल तक पोस्टपोन होने वाले टोक्यो ओलंपिक के आगाज में सिर्फ 200 दिन बचे है लेकिन जापानी पीएम योशिहिदे सुगा के अनुसार वो टोक्यो और पड़ोसी क्षेत्रों में कोरोना के नए मामले मिलने के बाद आपातकाल के बारे में सोच रहे हैं. फिलहाल जापान में कोरोना के लिये लॉकडाउन नहीं लगा है.

ये भी पढ़े : क्या रद्द होगा टोक्यो ओलंपिक, इस सर्वे में जापान में उठी मांग

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों, इंटरनेशनल ओलंपिक समिति और जापानी सरकार के विभिन्न विभागों के सामने ये बड़ी चुनौती होगी क्योंकि अधिकारियों ने कहा था कि वो नये साल के शुरू में ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वाले 15,000 प्लेयर्स के जापान पहुंचने, खेल गांव तथा लाखों फैन्स, मीडिया, जजों, अधिकारियों, प्रशंसकों और अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर ठोस योजना का ऐलान करेंगे.

सुगा के अनुसार टीके को जल्द मंजूरी मिलेगी. ताकि टीकाकरण का काम मार्च के बजाय फरवरी से शुरू हो सके. इस बीच आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने इशारा किया कि 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में परेशानी आ सकती है जिसमे हजारों प्लेयर्स और अधिकारियों को मैदान और उसके आसपास जमा होना है.

उन्होंने बोला की समारोह छोटा नहीं हो सकता है क्योंकि टेलीविजन प्रसारकों ने पहले इसके लिए भुगतान किया है जबकि कुछ अधिकारियों को परेड से हटा सकते है. टोक्यो ओलंपिक का आधिकारिक बजट पिछले महीने 15.4 अरब डॉलर आंका गया था. इसकी मेजबानी में देरी की वजह से 2.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

पिछले वर्ष सरकारी लेखा जोखा में अनुमान था कि ओलंपिक खेलों का बजट लगभग 25 अरब डॉलर का होगा. वैसे जापान में कोरोना से अब तक 3400 लोगों की मौत हुई है, लेकिन नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी चिंताजनक है. बताते चले कि पिछले महीने राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के एक सर्वे में 63 फीसदी ने ओलंपिक को पोस्टपोन या रद्द करने के पक्ष में सुझाव दिया था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button