व्यापार

ITR में टीडीएस के ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया

income-tax-returns_650x400_41437071773नई दिल्ली: आयकर विभाग ने कहा कि उसने आयकर रिटर्न (आईटीआर) में दर्ज स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) में |नलाइन संशोधन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है।

विभाग ने करदाताओं की सुविधा को देखते हुए विभिन्न पहलों के तहत यह कदम उठाया है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार ई फाइलिंग पोर्टल पर अब टीडीएस ब्यौरे में ऑनलाइन संशोधन के आग्रह पर पूर्व में दाखिल टीडीएस जानकारी स्वत: ही मिलेगी ताकि करदाता को टीडीएस संबंधी सारा ब्यौरा नहीं भरना पड़े।

 

Related Articles

Back to top button