टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

J-K में जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार, पंजाब समेत 3 राज्य थे निशाने पर

जम्मू: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। गिरफ़्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की योजना बना रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में आतंकियों ने बताया है कि इनके लिए उन्हें पाकिस्तान में बैठे आकाओं से निर्देश मिले थे। पंजाब, जम्मू और यूपी में हमले की साजिश रची गई थी। अयोध्या भी इनके निशाने पर थी। अयोध्या में रैकी की गई थी। इनकी साजिश भीड़ भरे इलाकों में विस्फोट करने की थी।

जम्मू पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। समय रहते पुलिस को इसकी भनक लग गई और विशेष अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया।

इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले के टांटा जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने तहसील कहारा के टांटा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया और हथियारों का जखीरा जब्त किया। डोडा के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने बताया कि उनकी टीम ने टांटा जंगल में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया।

Related Articles

Back to top button