राज्यराष्ट्रीय

J-K: कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच ‘एनकाउंटर’ जारी, 1 जवान घायल, छिपे हुए हैं 2 से 3 आतंकी

नई दिल्ली. जम्मू- कश्मीर (Jammu Kashmir) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे भयंकर और खुनी एनकाउंटर में एक आतंकी मार गिराया गया है। बता दें कि, यह एनकाउंटर कुलगाम के ब्रेइहार्द काठपोरा इलाके में चल रहा है। ऐसी भी खबर है कि यहां 2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। इससे पहले बीते 24 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रामपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी।

गौरतलब है कि दहशतगर्दों की धरपकड़ के लिये लगातार और सघन तलाशी अभियान जारी है। बीते कुछ महीनों, घाटी में हुई टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाओं के चलते सेना का ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ जारी है, जिसके चलते कई आतंकियों (Terrorists) को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है तो कई ने खुद ही अपने आप को सरेंडर कर दिया।

पता हो कि बीते 24 जुलाई को भी कुलगाम के रामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तो वहीं कुछ दिन पूर्व ही आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती हुए दो नवयुवकों से उनके माता-पिता द्वारा की गयी भावुक अपील के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया था।

Related Articles

Back to top button