मध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर जिला प्रशासन ने पटाखे फोड़ने की गाइडलाइन जारी की

जबलपुर : नवरात्र और दशहरे का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दीपावली पर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो उसके लिए प्रशासनिक अमला सख्त हो गया है. पटाखे फोड़ने को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है. ऐसे में जबलपुर शहर में कम आवाज वाले पटाखे ही फोड़े जा सकेंगे. 125 डेसिबल से ज्यादा आवाज वाले पटाखों की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पटाखों की बिक्री और भंडारण पर गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. दो साल के कोरोना काल के बाद अब दीपावली मनाने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह है. रोशनी के इस पर्व के लिए मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 6 दिन के लिए यानी 22 से 27 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button