स्पोर्ट्स

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच नियुक्त हुए जेसन गिलेस्पी

जेसन गिलेस्पी

एडिलेड (एजेंसी): पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने बुधवार को उक्त जानकारी दी।

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में शुमार हैं जिनके नाम 54 शेफील्ड शील्ड मैच और 71 टेस्ट दर्ज हैं। गिलेस्पी चैपल बंधुओं के बाद दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 7/37 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ कुल 259 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं।

45 वर्षीय पूर्व गेंदबाज को कोचिंग का भी अनुभव है। साल 2018 में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने उनकी कोचिंग में पहला बिग बैश लीग खिताब अपने नाम किया था। गिलेस्पी के नाम टेस्ट क्रिकेट में नाइट वॉचमैन के तौर पर दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम मैच में नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी कीथ ब्रैडशॉ ने एक बयान में कहा, “दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की कोचिंग की भूमिका दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण है और हम जानते हैं कि जेसन हमारे कार्यक्रम को आगे बढ़ाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए सही व्यक्ति हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “वह एक शानदार दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनका अभूतपूर्व कोचिंग रिकॉर्ड है। हमने देखा है कि उन्होंने स्ट्राइकर्स के साथ कैसे काम किया है और मुझे पता है कि जेसन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को भी आगे ले जाने में मदद करेंगे।”

कोच नियुक्त होने पर गिलेस्पी ने कहा, “मुझे दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच बनने का अवसर दिए जाने पर सम्मान की अनुभूति हो रही है। खिलाड़ियों, कोचों और ऑफ-फील्ड टीम के साथ काम करने का मौका बहुत ही रोमांचक होगा। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ काम करने को लेकर मै बहुत उत्सुक हूँ।”

Related Articles

Back to top button