जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में विराट-रोहित को पछाड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई द्वारा ज्यादा भुगतान के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. जबकि रोहित शर्मा टॉप पांच में भी नही आ पाये. बुमराह और विराट के बाद रविंद्र जडेजा बीसीसीआई से भुगतान पाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई से अनुबंध के अलावा 1.38 करोड़ रुपये मिले.
बुमराह ने इस वर्ष भारत के लिये 4 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस वर्ष 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कप . बीसीसीआई ने 1.29 करोड़ रुपए दिया है और विराट पैटरनिटी लीव पर भारत नहीं जाते तो इस वर्ष वो कमाई के मामलें में ऊपर रहते.
रविंद्र जडेजा को बीसीसीआई से 96 लाख रुपए मिले है. जडेजा कमाई के मामले में एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लेते अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल ना होते. विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम में नहीं हैं. बताते चले कि बीसीसीआई अपने प्लेयर्स को एक इंटरनेशनल टेस्ट खेलने पर 15 लाख रुपये, एक वनडे के लिये 6 लाख और एक टी20 इंटरनेशनल के लिए तीन लाख रुपये देती है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।