फीचर्डराजनीति

JDU-BJP सरकार बनाकर बोले नीतीश, बिहार हित में लिया फैसला, सुशील मोदी डिप्टी CM

बिहार की राजनीति में नए युग का सूत्रपात हो गया है। जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को झटका देते हुए बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बना ली है। नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर रिकॉर्ड छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस नई सरकार में जेडीयू और बीजेपी के 13-13 मंत्री होंगे, जो नई सरकार द्वारा विश्वासमत हासिल कर लेने के बाद शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बीजेपी-जेडीयू सरकार बनने पर नीतीश-सुशील को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

JDU-BJP सरकार बनाकर बोले नीतीश, बिहार हित में लिया फैसला, सुशील मोदी डिप्टी CMशपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए ये फैसला लिया। नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बनाने के सवाल पर जवाब दे रहे थे।सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के तुरंत बाद उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वो पिछली बीजेरी-जेडीयू सरकार में भी मुख्यमंत्री थे।

ये भी पढ़ें: नीतीश और बीजेपी के गठबंधन के फैसले से खुश नहीं : वीरेंद्र

उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि बिहार का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। हम बिहार को विकास की नई ऊंचाईं पर ले जाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार को बधाई दी है और कहा कि हम बिहार के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button