करिअर

JEE Main के आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलो

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2019) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, जेईई की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. जो जनरवरी और अप्रैल में की जाएगी.

JEE Main के आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलोजेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल 6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया जाएगा. 31 जनवरी परीक्षा के नजीते घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें, इस जेईई की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) की ओर से किया जा रहा है.

जानें- JEE 2019 परीक्षा के लिए कैसे देखें तारीख-शिफ्ट की पूरी डिटेल्स

स्टेप 1: जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in या nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: ‘Download Admit Card of JEE (Main) – 2019’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन  डालें.

स्टेप 4: अब लॉगइन करें.

स्टेप 5:  एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेना न भूलें.

16 हजार की रैंक पर होगा एडमिशन

जेईई मेन परीक्षा में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है. इस बार 16 हजार वीं रैंक लाने पर भी उम्मीदवारों का एडमिशन हो सकेगा.

नोट: यदि कोई भी उम्मीदवार अपने जेईई मेन एंट्रेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन पर 17 से 23 दिसंबर तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कॉल कर सकता है.

Related Articles

Back to top button