राज्य

दिल्ली में रसोइया बुजुर्ग को नशीला खाना खिला ले उड़ा लाखों के आभूषण

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके में घर के रसोइया ही अन्य तीन घरेलू सहायक के साथ एक कारोबारी के बुजुर्ग माता पिता को बेहोश कर उनके घर से लाखों के सामान व आभूषण चुरा ले गया। यही नहीं जाते हुए घर में खड़ी उनकी फॉच्र्यूनर कार भी चुरा ले गए। देर रात जब कारोबारी अपने घर लौटे तो पाया कि दो अन्य घरेलू सहायक अपने कमरे में बेहोश पड़े हैं। घर के अंदर बुजुर्ग माता पिता। कारोबारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घरेलू सहायक को तो छुट्टी दे दी गई है, पर बुजुर्ग दंपत्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण उनका इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच में घर के नेपाली मूल के अन्य चार घरेलू सहायक फरार पाए गए हैं।

पुलिस को दिए बयान में कारोबारी एएस बिंद्रा ने बताया कि उनके घर में छह घरेलू सहायक काम करते हैं। सभी के सभी नेपाली मूल के हैं। इनमें करण शार्की (30) प्रधान रसोइया, राजू (19) सफाई व दूसरे काम और प्रीति (20) व दीपा (20) घर में छोटे-मोटे काम करती थी। इसके अलावा घर में राज व प्रदीप भी काम करते हैं। सभी नेपाल के रहने वाले हैं। भूतल पर घरेलू सहायकों के लिए कक्ष बनाए हुए हैं, जहां ये रहते हैं। 23 अक्तूबर की रात को बिंद्रा अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में गए थे। वहां से तडक़े करीब 4.30 बजे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान के उपरी तल पर रसोई में बल्व जल रही है। वे पहली मंजिल के ड्रेसिंग रूम में गए तो वहां आलमारियों के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान भी बिखरा था। फर्श पर मां अमिंदरजीत कौर व बेड पर दलजीत सिंह बेसुध पड़े थे।

मामले की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। बिंद्रा ने घर के सामान की जांच की तो पाया कि आलमारियों में रखे करीब 70 लाख नकद, सोने-हीरे के जेवरात, कीमती घडिय़ां व अन्य सामान गायब था। पलिस को इन्होंने बताया कि घर से करीब तीन करोड़ का सामान चुराया गया है। घर से एक फाच्र्यूनर कार भी गायब मिली। जांच के दौरान पता चला कि आरोपितों ने घर के सदस्यों व घरेलू सहायकों को खाने में कुछ नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी लेकर माल उड़ा लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में छानबीन चल रही है। जल्द ही आरोपियोंं को दबोच लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button